Madhya Pradesh: "उल्टा लटका दूंगा, अगर...", शिवराज चौहान के मंत्री रामखेलावन पटेल ने खाद्य अधिकारी को दी धमकी, ऑडियो क्लिप वायरल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल (Ramkhelawan Patel) के द्वारा सरकारी अधिकारी को धमकी देने का एक ऑडियो क्लिप (Audio Clip) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऑडियो में MP सरकार में मंत्री रामखेलावन पटेल (Minister Ramkhelawan Patel) ने एक सरकारी अधिकारी को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि, मान जाओ नहीं तो उल्टा करके लटका देंगे
आपको बता दे की, मामले में सतना (Satna) में अमरपाटन (Amarpatan) के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा (Neeraj Vishwakarma) का आरोप है कि उन्हें एक ढाबा संचालक और उसके साथियों ने मिलकर पीटा, और अगवा करने की भी कोशिश की. लेकिन थाने पहुंचने पर उन्हें 5 घंटे तक बैठाकर रखा गया और FIR भी दर्ज नहीं हुई. नीरज विश्वकर्मा का कहना है कि, उन्होंने दो व्यापारियों के यहां सैंपलिंग की, जिसके बाद उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की गई. रिश्वत लेने से मना करने पर विश्वकर्मा को कथित तौर पर मंत्री का फोन आया.
अधिकारी नीरज विश्वकर्मा के मुताबिक सरकार के मंत्री अधिकारियों को कथित तौर पर कार्रवाई ना करने के लिए धमकी दे रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को श्योपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी को निलंबित कर दिया. एक हफ्ते के अंदर ही लापरवाही करने वाले जिला आपूर्ति अधिकारियों को निलंबन कर मुख्यमंत्री की ये तीसरी कार्रवाई है. बता दें कि, रामखेलावन पटेल सतना के अमरपाटन की विधानसभा सीट से जीत हाशिल कर मंत्री बने हैं.
मोहम्मद अनवार खान